अब आपको बार -बार हाईवे पर नहीं चुकाना होगा टोल टैक्स DELHI NEWS
एनुअल पास के लिए आपको 3000 रुपये तो वहीं लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको 30,000 रुपये चुकाना पड़ सकता है
NEW DELHI (BNE)-केंद्र सरकार जल्दी ही टोल टैक्स चुकाने वालों के लिए राहत भरी खबर देने जा रही है। इस नई स्कीम के तहत आपको सालभर में एक बार टोल टैक्स चुकाना होगा। एक बार पेमेंट कर आप सालभर तक हाईवे-एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं।इस स्कीम के तहत आपका मंथली के अलावा सालाना टोल पास बनवाने की सुविधा मिल सकती है.यही नहीं ,आप चाहे तो लाइफटाइम के लिए टोल पास बनवा सकेंगे। इस पास की मदद से आप पूरे साल भर बिना किसी रुकावट के नेशनल हाइवेज पर सफर कर सकेंगे।वहीं लाइफटाइम टोल पास के जरिए आप 15 साल तक बिना टोल दिए हाईवे पर गाड़ियां दौड़ा सकेंगे।
केंद्र सरकार जल्द ही एनुअल और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा लाने जा रहा है। वर्तमान में सिर्फ मंथली टोल पास है। जल्द ही सालाना और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस पास के चार्जेज क्या होंगे इसके बारे में फाइनल रेट्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन पर्स्ताव के मुताबिक एनुअल पास के लिए आपक 3000 रुपये तो वहीं लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको 30,000 रुपये चुकाना पड़ सकता है। इस अनुअल या लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको कोई नया कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। फास्टैग के जरिए ही पास को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने एक इंटरव्यू में टोल देने वाले लोगों को राहत देने की तरफ इशारा किया था।