दक्षिण कोरिया और अमेरिका की बढ़ती चिंताओं के बीच परीक्षण जारी
उत्तर कोरिया ने 2025 में भी अपने हथियार परीक्षणों को जारी रखते हुए समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस प्रक्षेपण की पुष्टि करते हुए कहा कि मिसाइल दागने की घटना बीती रात को हुई।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं और उनकी मारक क्षमता कितनी थी। यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सियोल में उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।
विशेषज्ञ इसे उत्तर कोरिया द्वारा अपनी सैन्य क्षमता दिखाने और अंतरराष्ट्रीय दबाव को चुनौती देने का प्रयास मान रहे हैं। बढ़ती तनावपूर्ण परिस्थितियों के चलते दक्षिण कोरिया और अमेरिका की चिंताएं बढ़ गई हैं।