पिकअप ट्रक से भीड़ पर हमला, 14 की मौत, 35 घायल; हमलावर पुलिस मुठभेड़ में ढेर
अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में नए साल के जश्न के दौरान हुए भीषण हमले में 14 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुष्टि की है कि हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार अकेले इस वारदात का जिम्मेदार था और वह आईएसआईएस का कट्टर समर्थक था।
बुधवार तड़के, जब्बार ने अपनी पिकअप ट्रक भीड़ पर चढ़ा दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में 42 वर्षीय यह पूर्व सैनिक मारा गया। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने घटना को आतंकवादी हमले के रूप में जांचने की बात कही है।
बाइडन ने बताया कि हमले से कुछ घंटे पहले जब्बार ने ‘फ्रेंच क्वार्टर’ में दो स्थानों पर विस्फोटक रखे थे, जिन्हें उसके वाहन में रिमोट डेटोनेटर से उड़ाने की योजना थी। उसने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए, जिनसे उसके आईएसआईएस के प्रति समर्थन का पता चला।
राष्ट्रपति ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक के बाद कहा कि अधिकारी इस हमले और लॉस वेगास में हुए विस्फोट के बीच संबंधों की भी जांच कर रहे हैं। लॉस वेगास में बुधवार को एक ‘टेस्ला साइबरट्रक’ में विस्फोट हुआ था, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई।
यह घटना न केवल नववर्ष के उत्सव को त्रासदी में बदलने वाली है, बल्कि अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। जांच अभी जारी है और प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।