नई दिल्ली:प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को भेजा इटली आने का निमंत्रण
तजानी ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने इसके लिए हां कर दी है, लेकिन अभी वक्त नहीं बताया है कि वह कब इटली आएंगे
इटली के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एंटोनियो तेजानी भारत की यात्रा पर हैं।
नई दिल्ली (BNE)इटली के उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एंटोनियो तेजानी भारत की यात्रा पर हैं। तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान उन्होंने बुधवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान तजानी ने प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल 2026 में इटली आने का निमंत्रण दिया।, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।
तजानी ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने इसके लिए हां कर दी है, लेकिन अभी वक्त नहीं बताया है कि वह कब इटली आएंगे। विदेश मंत्री तजानी ने कहा कि भारत और इटली की दोस्ती ऊंचाइयां छू रही है। दोनों देश अच्छे साझेदार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों देशों में संस्कृति, व्यापार, तकनीक, उद्योग निगम सहित कई मसलों पर चर्चा हुई है। उधर, इटली के अखबार कोरिएरे डेला सेरा ने अपनी रिपोर्ट रिपोर्ट में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी के सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुश्री मेलोनी ने श्री ज़ेलेंस्की पर अमरीकी शांति योजना के संबंध में आग्रह किया। इस दौरान श्री ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नरम रुख अपनाने के लिए उनसे (सुश्री मेलोनी) से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।










