



new delhi-इन 6 बैंकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता हुई खत्म
आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक अब ये सुविधा दे रहे हैं और इसका फायदा कैसे मिलेगा।
देश भर के सार्वजनिक बैंक मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता रखते है। अगर मिनिमम बैलेंस कम हुआ तो बैंक ग्राहकों से पेनल्टी बसूलते हैं। अब आपको इससे जुडी समस्या से कुछ बैंक राहत देने के लिए सोच रहे है। देश के कई बड़े सरकारी बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है। आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक अब ये सुविधा दे रहे हैं और इसका फायदा कैसे मिलेगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि सितंबर 2025 की तिमाही से सामान्य सेविंग अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस न रखने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। बैंक ने प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है। यानी अगर आपका बैलेंस तय सीमा से नीचे चला भी गया, तो भी पैसे नहीं कटेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 1 जुलाई 2025 से अपने सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स पर न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला चार्ज हटा दिया है। हालांकि, ध्यान रहे कि यह छूट प्रीमियम सेविंग अकाउंट स्कीम्स पर लागू नहीं होगी।
इंडियन बैंक (Indian Bank)
इंडियन बैंक ने भी सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस चार्ज को पूरी तरह खत्म कर दिया है। यह सुविधा 7 जुलाई 2025 से लागू हो चुकी है।
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने मई 2025 में ही यह सुविधा दे दी थी। अब इसके रेगुलर सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट और NRI अकाउंट पर भी मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
SBI पहले ही इस मामले में सबसे आगे रहा है। 2020 से ही SBI ने सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस की शर्त खत्म कर दी थी। यानी SBI खाताधारकों को पिछले कई सालों से इस टेंशन से मुक्ति मिल चुकी है
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने भी हाल ही में सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस न रखने की पेनल्टी को पूरी तरह हटा दिया है। बैंक का कहना है कि इससे ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिलेगी और फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ेगी।
क्या होता है AMB?
AMB यानी Average Monthly Balance वह न्यूनतम औसत बैलेंस होत है जो आपको अपने बैंक अकाउंट में हर महीने बनाए रखना होती है। अगर बैलेंस इससे नीचे चला जाता है, तो अब तक बैंक पेनल्टी चार्ज करते थे। लेकिन अब कई बैंक इस शर्त को हटा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।
अगर आपका सेविंग अकाउंट इन बैंकों में है, तो अब आपको हर महीने बैलेंस की चिंता करने की जरूरत नहीं। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो छोटे शहरों या गांवों में रहते हैं या जिनकी इनकम सीमित होती