नई दिल्ली-देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने खोले नौकरी के द्वार ,ये है पूरी डिटेल
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 तय की गई है।
नई दिल्ली (BNE) बैंक में जॉब करने की चाहत रखने वाले बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। यह मौका देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दिया है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के लिए 996 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2025 तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) होना जरूरी है। अलग-अलग पदों के लिए अनुभव और कुछ खास शैक्षणिक योग्यताएं (जैसे एमबीए या विशिष्ट सर्टिफिकेशन) को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा: वीपी वेल्थ पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। एवीपी वेल्थ पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी लागू होगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना पहली मई, 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: इस स्पेशलिस्ट भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो मुख्य चरणों के आधार पर किया जाएगा।
शॉर्टलिस्टिंग: सबसे पहले बैंक द्वारा आवेदनों की समीक्षा की जाएगी और योग्यता तथा अनुभव के आधार पर एक निश्चित संख्या में उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा। अंतिम चयन और मेरिट लिस्ट सिर्फ इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
वैकेंसी डिटेल
वीपी वेल्थ 506 पद
एवीपी वेल्थ 206 पद
कस्टमर रिलेशनशिप
एक्जीक्यूटिव 284 पद
इन तीनों पदों को मिलाकर कुल 996 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है।









