



NEW DELHI :राहत भरी खबर -कमर्शियल सिलेंडर हुए सस्ते ,17 रुपये तक हुई कटौती
नई दिल्ली (BNE ) : महगाई से जूझ रही जनता के लिए आज इंडियन आयल ने एक राहत भरी खबर दी है। आज के रेट अपडेट कर दिए गए है। कॉमर्शियल सिलेंडर थोड़े सस्ते हो गए है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 17 रुपये तक की कटौती की गयी है। आज 1 मई को कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाय अब 1851.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपये की जगह अब 1699 रुपये और चेन्नई में 1921.50 रुपये की जगह 1906.50 रुपये हो गई है। दिल्ली में अब यह 1747.50 रुपये का मिलेगा। आज 1 मई 2025 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिलेंगे।
Big relief for the public amid inflation, gas cylinder became cheaper by 17 rupees; Know what are the new prices : घरेलू एलपीजी गैस के रेट 8 अप्रैल को अपडेट हुए थे। तब सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ा दी थी। यह बढ़ोतरी लगभग एक साल बाद हुई। 1 अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया और आज 1 मई को रेट में कटौती की गई है। देश में कुल 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें से 10.33 करोड़ उज्ज्वला योजना के तहत हैं, जहां गरीबों को सिलेंडर 300 रुपए कम में मिलता है। दक्षिण के राज्यों (जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश) में पहले से ही स्टेट स्कीम्स चलने की वजह से यहां सिर्फ 10% उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं।