



NEW DELHI -NCB ने शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी
यह कार्रवाई पिछले साल ढाका में हुई हिंसा और सरकार विरोधी आंदोलन के बाद शुरू हुई जांच के आधार पर की जा रही है।
नई दिल्ली (BNE ) : बांग्लादेश के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल को अनुरोध पत्र भेजकर बांग्ला देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मदद मांगी है। NCB ने शेख हसीना समेत उनके 11 सहयोगियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए अनुरोध किया है। । यह कार्रवाई पिछले साल ढाका में हुई हिंसा और सरकार विरोधी आंदोलन के बाद शुरू हुई जांच के आधार पर की जा रही है।
Bangladesh sought help from Interpol against Sheikh Hasina, requested to issue Red Corner Notice : एनसीबी के सहायक महानिरीक्षक इनामुल हक सागर ने बताया कि यह अनुरोध अदालतों और जांच एजेंसियों से मिली अपीलों के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरपोल की मदद से विदेश में छिपे भगोड़ों की पहचान और गिरफ्तारी आसान हो जाती है।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का आंदोलन शुरू हुआ था, जो बाद में 5 अगस्त को उग्र हिंसा में बदल गया। इस हिंसा के बाद शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह भारत में शरण लिए हुए हैं। उनके देश छोड़ने के कुछ दिन बाद मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में एक अंतरिम सरकार बनी, जिसने हसीना और उनके सहयोगियों पर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था।