new delhi-नैना देवी मंदिर से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप हुआ दुर्घटनाग्रस्त ,6 की मौत ,5 लापता
वाहन में लगभग 25 लोग सवार थे, जो सभी पंजाब के मानकवाल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश से खबर मिल रही है। यहाँ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन रविवार देर रात लुधियाना के पास सरहिंद नहर में गिर गया।वाहन में लगभग 25 लोग सवार थे, जो सभी पंजाब के मानकवाल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताविक यह हादसा रविवार रात देहलोन क्षेत्र में मलेरकोटला रोड पर जगेरा पुल के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा महिंद्रा पिकअप वाहन एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर नहर में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन ओवरलोड था और इसी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, उपायुक्त हिमांशु जैन, एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से नहर में गिरे लोगों की तलाश की जा रही है।
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि हादसे की सूचना रात करीब 9:45 बजे मिली। कई घायल श्रद्धालुओं को लुधियाना, खन्ना और अहमदगढ़ मंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गांव मानकवाल के सरपंच केसर सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को गांव से 25 श्रद्धालु नैना देवी के दर्शन के लिए गए थे और वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है और लापता लोगों की तलाश में जुटा है।










