![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नयी दिल्ली -मेहराज मालिक ने भाजपा को हराकर जीती डोडा सीट ,आप ने पांचवें राज्य में दी दस्तक
जम्मू ( ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ):जम्मू कश्मीर चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी मेहराज मलिक ने डोडा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजय सिंह राणा को करीब 4,000 वोटों से हरा दिया। इस जीत पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बड़ी जीत बताते हुए बधाई दी। केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई देते हुए आगे भी सभी चुनावो में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही।
केजरीवाल ने कहा कि हमें पांचवे राज्य में जीत मिलने पर बहुत ख़ुशी हो रही है। पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।
आपको बता दें कि विजयी प्रत्याशी मेहराज मालिक (३६) काफी लंबे से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए है। वह 2021 में डीडीसी का चुनाव जीते थे और आप के जम्मू कश्मीर में निर्वाचित प्रतिनिधि बने थे। डोडा के चुनावी मैदान में उतरे मेहराज मलिक ने पीजी तक पढ़ाई की है।