



NEW DELHI-रविवार तड़के दिल्ली पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ,सीएम रेखा गुप्ता ने किया स्वागत
जल्दी ही शुभांशु शुक्ला गृह नगर लखनऊ जायेंगे वहां पर भी उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी है।
नई दिल्ली (BNE )अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद रविवार तड़के दिल्ली वापस लौट आये हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर इसरो चेयरमैन वी. नारायणन ने उनका किया। शुक्ला पिछले एक साल से ISS के लिए एक्सिओम-4 मिशन के लिए अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहे थे।बताया जा रहा है जल्दी ही शुभांशु शुक्ला पाने गृह नगर लखनऊ जायेंगे वहां पर भी उनका भव्य स्वागत ाकरने की तैयारी है।
15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे
शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा। वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे। 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों – पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की विस्निएव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिनों के मिशन के दौरान 60 से ज्यादा एक्सपेरिमेंट और 20 आउटरीच सेशन आयोजित किए।
शनिवार को प्लेन से डाली थी सोशल मीडिया पोस्ट
इससे पहले शनिवार को, शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर हवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में मिश्रित भावनाएं उमड़ रही थीं। मुझे उन शानदार लोगों के समूह को पीछे छोड़कर जाने का दुख हो रहा है, जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने के लिए भी उत्साहित हूं।’
आगे लिखा, ‘मिशन के दौरान और बाद में सभी से अविश्वसनीय प्यार और सपोर्ट मिलने के बाद, मैं आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए भारत वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। अलविदा कहना मुश्किल होता है, लेकिन हमें जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए। जैसा कि मेरी कमांडर पैगी व्हिटसन प्यार से कहती हैं, ‘अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र स्थिर चीज बदलाव है।’ मेरा मानना है कि यह बात जिंदगी पर भी लागू होती है।”