नई दिल्ली-एक घंटे तक हवा में घूमा एयर इंडिया का विमान ,सहमे 190 यात्री
दिल्ली से सिंगापुर जा रहा था विमान,दिल्ली वापस लौटा
सुरक्षित लैंडिंग, यात्रियों को मिली वैकल्पिक व्यवस्था
नई दिल्ली(BNE )-देश की राजधानी दिल्ली से एक हवाई सेवा से जुडी खबर मिल रही है। दिल्ली से सिंगापूर के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी समस्या के चलते वापस दिल्ली लाना पड़ा। इस फ्लाइट में करीब 190 यात्री सवार थे।
सूत्रों के मुताबिक, इस रूट पर ऑपरेट किया जा रहा ड्रीमलाइनर विमान टेक्निकल अलर्ट के कारण सवालों के घेरे में आ गया। जानकारी के अनुसार, विमान के APU (ऑक्सिलरी पावर यूनिट) में आग लगने की चेतावनी मिली थी। इसके बाद फ्लाइट लगभग एक घंटे तक हवा में रहने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट लौट आई।
सुरक्षित लैंडिंग, यात्रियों को मिली वैकल्पिक व्यवस्था
एयरक्राफ्ट की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद एयर इंडिया ने यात्रियों को दूसरे विमान से सिंगापुर भेजने की व्यवस्था की। एयरपोर्ट पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 14 जनवरी को दिल्ली से सिंगापुर जा रही फ्लाइट AI 2380 के ऑपरेटिंग क्रू ने टेकऑफ के तुरंत बाद एक संदिग्ध तकनीकी संकेत मिलने पर एहतियातन वापसी का फैसला लिया। प्रवक्ता ने कहा, “विमान को दिल्ली में पूरी तरह सुरक्षित उतार लिया गया। हमारी ग्राउंड टीम ने यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं और फ्लाइट को दूसरे एयरक्राफ्ट से सिंगापुर के लिए रवाना किया गया।” एयर इंडिया ने इस अचानक उत्पन्न हुई स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया।










