



88 वर्षीय पोप फ्रांसिस को एक साथ अनेक बीमारियां,अब किडनी फेलियर के संकेत
इसके अलावा फ्रांसिस का निमोनिया और फेफड़ों में संक्रमण का इलाज भी जारी है।
फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था
नई दिल्ली(BNE )– पॉप फ्रांसिस इस समय अपने जिंदगी के सबसे बुरे स्वास्थय दौर से गुजर रहे है। उन्हें कई तरह की स्वास्थय समस्याएं है। डॉक्टरों के मुताविक फ्रांसिस की किडनी में गड़बड़ी पैदा हो गयी है। इसके अलावा फ्रांसिस का निमोनिया और फेफड़ों में संक्रमण का इलाज भी जारी है। डॉक्टरों के मुताविक एक साथ वह कई सारी बीमारियों से जूझ रहे है। इसके बावजूद भी उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया है। उनकी उम्र इस समय 88 वर्ष है..
इससे पहले वेटिकन ने कहा था कि सांस संबंधी समस्या और ब्लड चढ़ाए जाने के बाद उन्हें अधिक मात्रा में ऑक्सीजन दी जा रही है। दरअसल पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर बनी हुई है और ब्लड टेस्ट से पता चला है कि किडनी खराब हो गई है। वहीं वेटिकन ने कहा, 88 वर्षीय पोप निमोनिया और फेफड़ों के इन्फेक्शन से भी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांसिस को सांस लेने में दिक्कत नहीं हुआ है, लेकिन अभी भी ऑक्सीजन का हाई फ्लो दिया जा रहा है।
फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को डॉक्टरों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का इलाज किया। इसके साथ ही उनकी सांस नली में पॉलीमाइक्रोबियल इन्फेक्शन भी पाया गया था। डॉक्टरों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।