नई दिल्ली-कैंची धाम दर्शन करने जा रहे 3 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत ,5 घायल
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नई दिल्ली(BNE )- उत्तराखंड से एक दुखद खबर मिल रही है। यहाँ पीलीभीति से कैंचीधाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगलाट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी की मौत हो चुकी थी। शेष पांच घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।









