



नई दिल्ली (BNE)-केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे बेहद अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है, कि एक साल में 1.68 लाख लोगों की मौतें सड़क हादसे में हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सरकार के साथ समाज को मिलकर काम करना पड़ेगा, तभी हम इन सड़क हादसों में कमी लाने में सक्षम हो पाएंगे.
नितिन गडकरी गुरुवार को लोकसभा में पूरक प्रश्नो के उत्तर दे रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ,सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम कर रही है ,इसके बावजूद एक साल में करीब 1.68 लाख मौतें हुई है जो हमें डराती है। ये मौतें किसी दंगों में नहीं अपितु सड़क हादसों में हुई है. उन्होंने कहा कि युवा सड़कों पर बड़ी तेजी से दौड़ते है जिसकी वजह से मरने वालों में कुल 60 फीसदी लड़के व् लड़कियां होती है ,मुझे इस बात का दुःख है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज को भी सहयोग करना पड़ेगा ताकि सड़क हादसों में कंट्रोल किया जा सके।