



Myanmar Earthquake: 300 परमाणु बमों के बराबर थी भूकंप की ऊर्जा, 1000 से ज्यादा की मौत
भारत ने ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भेजी मदद, महीनों तक आ सकते हैं झटके
म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। अमेरिकी भूविज्ञानी जेस फीनिक्स के अनुसार, इस भूकंप से निकली ऊर्जा 334 परमाणु बमों के बराबर थी।
फीनिक्स ने सीएनएन से बातचीत में बताया कि यह भूकंप भारतीय टेक्टोनिक प्लेट के यूरेशियन प्लेट से टकराने का नतीजा है, जिसके झटके महीनों तक महसूस किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि म्यांमार में जारी गृहयुद्ध और संचार व्यवस्था में बाधा के कारण बाहरी दुनिया भूकंप के असली प्रभाव को पूरी तरह नहीं समझ पा रही है।
इस आपदा के बीच भारत ने मानवीय सहायता के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है। इसके तहत भारत ने कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, भोजन और रसोई सेट जैसी आवश्यक चीजें म्यांमार भेजी हैं। इसके अलावा, एक मेडिकल यूनिट और खोज एवं बचाव दल भी तैनात किया गया है।
म्यांमार में हालात गंभीर बने हुए हैं, और राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने की जरूरत है।