



MUMBAI-फिल्म स्टार गोविंदा के निजी जीवन में सब कुछ नहीं है ठीक ,पत्नी ने नाम के आगे से हटाया गोविंदा का सरनेम
गोविंदा और सुनीता के प्रशंसकों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर उनके तलाक को लेकर सवाल उठने लगे
मुंबई (BNE ): फिल्म स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता को लेकर एक बार तलाक की अटकलें फिर से शुरू हो गयी है। सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे से गोविंदा का सरनेम ‘आहूजा’ हटा दिया है, जिससे एक बार फिर उनके अलग होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
सुनीता आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न केवल ‘आहूजा’ सरनेम हटाया है, बल्कि अपने नाम में एक और बदलाव करते हुए ‘Sunita’ की जगह ‘Ssunita’ लिख दिया है। उनके इस कदम ने गोविंदा और सुनीता के प्रशंसकों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर उनके तलाक को लेकर सवाल उठने लगे।
हालांकि, सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वह गोविंदा से अलग नहीं हो रही हैं। सुनीता ने कहा, “मैं आहूजा थी और हमेशा रहूंगी। सरनेम तो तभी हटेगा जब दुनिया छोड़कर चले जाएंगे। मैंने अपने नाम से आहूजा हटाया है और पहले नाम के साथ एक अतिरिक्त ‘S’ जोड़ा है। मैंने यह बदलाव न्यूमेरोलॉजी के चलते किया है। मैं भी नेम-फेम चाहती हूं, किसे नहीं चाहिए?” इस बयान के साथ ही सुनीता ने तलाक की अटकलों को खारिज कर दिया है