Mukesh Chandrakar murder case:हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर छिपा था आरोपी सुरेश चंद्राकर,Police also took his wife into custody
NEW DELHI (BNE)Mukesh Chandrakar murder case:
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने रविवार रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। सुरेश अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। पुलिस के मुताविक सुरेश चंद्राकर ही पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस में छत्तीसगढ़ के कांकेर से ठेकेदार सुरेश की पत्नी को भी हिरसत में लिया है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताक्ष कर रही है। आपको बता दें कि भ्रस्टाचार से जुडी खबर को कवर करने पर ठेकेदार सुरेश ने पत्रकार की हत्या कर घर के सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था।
आपको बता दें ,कि मुकेश चंद्राकर एक जाने माने पत्रकार थे ,वह स्वतंत्र पत्रकारिता के अलावा एक टीवी चैनल के लिए भी काम करते थे। ठेकेदार के खिलाफ खबर चलाने के बाद से वह नए वर्ष में बीजापुर में देखे गए इसके बाद वह नहीं मिले। इस पर मुकेश के भाई ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दर्ज कराइ। पुलिस की छानबीन में मुकेश का शव ठेकदार सुरेश चंद्राकार के सेप्टिक टैंक में मिला जो मुकेश के घर से ज्यादा दूर नहीं है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में ठेकदार के एक भाई को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है, और 2-3अन्य लोगों को हिरासत में लिया है