



JHANSI :राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज में रोष , मांफी मांगे सांसद रामजी लाल सुमन
बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर निंदा प्रस्ताव पारित
झाँसी (BNE ) बुंदेलखंड क्षत्रिय समाज कल्याण समिति की मासिक बैठक में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमे कहा गया कि सुमन ने राणा सांगा पर जो बयान दिया है वो घोर निंदनीय है. समाज उन्हें कतई माफ़ नहीं करेगा। अच्छा होगा कि सुमन इस मामले में मांफी मांग लें ,अन्यथा इसके दूरगामी परिणाम ठीक नहीं होंगे। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर देवेंद्र सिंह एवं महासचिव उदयपाल सिंह ने कहा कि सुमन द्वारा दिए गए बयान पर पूरा समाज एकजुट होकर उन्हें मांफी मांगने पर मजबूर कर देगा ताकि भविष्य में इस तरह के बयान कोई और न दे सके।
मासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमे कुछ बिंदुओं पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दे दी है। महाराणा प्रताप भवन का उपयोग समाज कार्य हेतु करने के लिए सभी ने अपनी रजामंदी दी और इसका उपयोग कैसे और किस तरह किया जाए और भवन के उपयोग के लिए रूम चार्ज आदि क्या हों ,इस पर भी विचार व्यक्त किया गया। अध्यक्षता कर रहे देवेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती /छत्रशाल जयंती कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाएगा ,जिसके लिए जल्दी ही कमिटी गठित कर दी गई है । साथ ही पत्रिका शौर्य का प्रकाशन भी किया जायेगा।बैठक में वरिष्ठ संस्थापक सदस्य स्वर्गीय प्रदीप सिंह सेंगर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।