संभल, (BNE ) उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। इसलिए स्थानीय प्रशासन किसी भी विपक्षी दल के नेताओं को संभल में एंट्री नहीं करने दे रहा है .स्थानीय प्रसाशन का इस मामले में कहना है कि राजैनतिक लोगों के यहाँ यहां आने से माहौल तनावपूर्ण हो सकता है .इसलिए यहाँ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एंट्री बंद की गई। इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के संभल दौरा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।
राहुल गाँधी के संभल दौरे को लेकर : मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि जिले में डीएम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को लागू किया गया है। ऐसे में अगर राहुल गांधी प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो कानून के अनुसार उन्हें रोकने के लिए सभी कोशिशें की जाएंगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद सर्वे पर सवाल उठ रहे हैं। सर्वे को लेकर जिले में हिंसक माहौल है और 4 लोगों के मौत की खबर भी सामने आई है। इसके अलावा कई पुलिसवालों के घायल होने की खबरें भी मिल रही हैं।
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राय ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी राहुल के साथ संभल का दौरा कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी छह सांसद शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। इनमें पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे।”