



Ministry of External Affairs:नयी दिल्ली,(BNE )विदेश मंत्रालय ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि रुसी सेना में ड्यूटी के दौरान 12 भारतियों की मौत हुयी है, और अन्य 16 को रूस ने लापता की श्रेणी में सूचीबद्ध किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कुल 126 भारतीय रूसी सेना में सेवारत थे और उनमें से 96 को अब तक छुट्टी दे दी गयी है।
जायसवाल एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘(रूस-यूक्रेन) संघर्ष में 12 भारतीय नागरिक मारे गये हैं, जो रूसी सेना में सेवारत थे। रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत 126 ज्ञात भारतीय नागरिकों में से 96 पहले ही वापस आ चुके हैं। उन्हें रूसी सशस्त्र बलों से छुट्टी दे दी गयी है।’ उन्होंने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों में शेष 18 भारतीय नागरिकों में से 16 व्यक्तियों का फिलहाल पता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम लापता भारतीय नागरिकों के ठिकाने का पता लगाने और उनकी शीघ्र स्वदेश वापसी के लिए रूसी अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं।’