



Milkipur Election Result: मिल्कीपुर में भाजपा कैंडिडेट बढ़त में लगातार चल रहे आगे ,ये है दसवें दौर की मतगणना के वोट
Milkipur Election Result: निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से करीब 28,679 मतों से आगे हैं भाजपा के चन्द्रभानु पासवान
सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 24,620 मत मिले।
अयोध्या (उप्र), (BNE )उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के दसवें दौर की मतगणना में भाजपा के चन्द्रभानु पासवान भारी बढ़त बनाये हुए थे। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से करीब 28,679 मतों से आगे हैं।यह जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गईहै। वेबसाइट के अनुसार पासवान को जहां 53,299 मत मिले, वहीं सपा उम्मीदवार एवं फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को 24,620 मत मिले। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 30 दौर में मतगणना पूरी होगी।
आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है, इसीलिए उपचुनाव जरूरी हो गए हैं।