



MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त वापसी, 5 विकेट से SRH को हराया
विल जैक्स और सूर्यकुमार की तूफानी पारियां, हैदराबाद को सीजन की पांचवीं हार, मुंबई की तीसरी जीत दर्ज
आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 36 रन विल जैक्स ने बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों में 26 और हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों में 21 रन की तेज़ पारी खेली। तिलक वर्मा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। SRH के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके, जबकि हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।
इससे पहले SRH की पारी की शुरुआत ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। अभिषेक ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए जबकि हेड 29 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 37 रन की उपयोगी पारी खेली। अंत में अनिकेत (8 गेंद में 18 रन) और कमिंस (4 गेंद में 8 रन) ने टीम का स्कोर 162 तक पहुंचाया।
मुंबई के गेंदबाजों में विल जैक्स ने 2 विकेट झटके, जबकि बुमराह, हार्दिक और बोल्ट को 1-1 सफलता मिली। मैच का पहला छक्का SRH की पारी के 18वें ओवर में आया, जो टीम के लिए सबसे रन वाला ओवर रहा।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।