



Meerut Saurabh Hatyakand:लंदन से सौरभ लाया था पूरे एक करोड़ रुपये,मुस्कान ले लिया था बड़ा हिस्सा
Meerut Saurabh Hatyakand:मृतक सौरभ के बड़े भाई बबलू राजपूत ने एक नया खुलासा किया है
बाकी पैसा वो अपने रिश्तेदारों और नजदीकी मित्रों में बांट रहा था। हालांकि बबलू ने बताया कि उसकी उसके भाई से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी।
Meerut Saurabh Hatyakand:मेरठ (BNE )यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकाँड ने पूरे देश को झकजोर दिया है। इस हत्याकांड की परतें रोजाना खुलती जा रही है ,जो नए नए रहस्यों से पर्दा उठा रही है। इसी कड़ी में मृतक सौरभ के बड़े भाई बबलू राजपूत ने एक नया खुलासा किया है जिसमे उसने बताया है कि सौरभ लंदन से एक करोड़ रुपया ले कर आया था। उस रुपए का एक बड़ा हिस्सा मुस्कान ने खुद अपने पास रख लिया था। बाकी पैसा वो अपने रिश्तेदारों और नजदीकी मित्रों में बांट रहा था। हालांकि बबलू ने बताया कि उसकी उसके भाई से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी।
जानिए सौरभ हत्याकांड क्या है
आपको बता दें कि मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने कर दी थी,और उसके शव को पांच टुकड़ों में कटकर प्लास्टिक के ड्रम में रखकर सीमेंट और कंक्रीट से भर दिया था। हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने निकल गई थी। वापस आने के बाद उसने सौरभ के मर्डर के बारे में अपने मां बाप को बताया था। जिसके बाद पिता उसे लेकर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।