



नहीं रहे मीडिया जगत के देशभक्त अनंत स्वरूप वाजपेयी,अंतिम संस्कार कल
उनके निधन की सूचना मिलते ही मीडिया जगत में शोक छा गया।
उनके निधन की पुष्टि उनके बड़े पुत्र अरविंद वाजपेयी ने की।
मथुरा(BNE )यूपी मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर मिल रही है। वरिष्ठ पत्रकार श्री अनंत स्वरूप वाजपेयी देशभक्त का 26 फरवरी को निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही मीडिया जगत में शोक छा गया।
उनके निधन की पुष्टि उनके बड़े पुत्र अरविंद वाजपेयी ने की। अरविंद भी वरिष्ठ पत्रकार है. और इस समय गुजरात वैभव में यूपी हेड के रूप में कार्यरत है। अरविन्द ने बताया कि उनकी बहन कनाडा में रहती है। कनाडा से आगमन के पश्चात पिताजी की अंतिम यात्रा 28 फरवरी (शुक्रवार) को दोपहर दो बजे अमरनाथ विद्या आश्रम से मोक्षधाम (मसानी) के लिए प्रस्थान करेगी। शोकाकुल-अरविंद-रोहित वाजपेयी एवं समस्त अमरनाथ शिक्षण संस्थान परिवार, मथुरा