



mathura accident :मथुरा(BNE )– उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सड़क हादसे की सूचना मिल रही है। यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छाता सुअगर मिल के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गया। जिसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने बताया कि छाता शुगर मिल के सामने मथुरा की ओर रहे ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, उमेश और कैंटर चालक प्रिंस ने कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक पूरन को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैंटर चालक धर्मेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कैंटर ने इतनी जोर से ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मारी थी कि चालक और परिचालक दोनों ट्रैक्टर से काफी दूर जाकर गिरे और ट्रॉली में भरी ईंट हाईवे पर फैल गई।
।
हादसे में ट्रैक्टर हरियाणा के बुलवाना निवासी चालक पूरन, बरसाना के सहार निवासी परिचालक उमेश, आजमगढ़ के कैंटर चालक प्रिंस सिंह और दिल्ली के महिपालपुर निवासी धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।