



अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था-चिकित्षक
रायगढ़ (BNE ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली में एक 20 वर्षीय अभ्यर्थी को 1600 मीटर की दौड़ के पश्चात अचानक सीने में दर्द में दर्द उठा। स्टेडियम में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया ,लेकिन अभ्यर्थी की हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया.इलाज के दौरान सोमवार रात में उसका निधन हो गया। मृतक अभ्यर्थी की पहचान मनोज कुमार साहू, पिता अनिल कुमार साहू, उम्र 20 वर्ष, पता-ग्राम-खोरपा, ब्लॉक / तहसील – अभनपुर, जिला-रायपुर (छ.ग.) के रूप में हुई है।वही इस मामले में मृतक के परिजनों एवं चिकित्सको के जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था।
मंगलवार प्रातःकाल में परिजनो की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके पश्चात् परिजन को शव सुपुर्द करके तहसीलदार एवं सीईओ जनपद के साथ गृह ग्राम खोरपा, तह-अभनपुर जिला रायपुर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रूपयें के आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।