प्रयागराज(BNE ) महाकुम्भ से एक बड़े हादसे की खबर मिल रही है। यहाँ सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लग गयी। आग की लपटों ने 18 शिवरों को अपनी चपेट में ले लिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग कुकिंग सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी, जिसमें करीब 20 से 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं।
दमकल विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि आग इतनी बिकराल थी कि देखते ही देखते आसमान में धुंएं का गुब्बार दिखाई दिया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई है लेकिन टेंटो में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। इसके कारण आस-पास के टेंट भी आग की चपेट में आ गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं। आग आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। प्रशासन ने राहत बचाव का काम तेज कर दिया है, ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, ‘‘महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया मंच से एक वीडियो क्लिप भी साझा किया गया है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुई और यह 26 फरवरी तक चलेगा। शनिवार तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने अबतक संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि अकेले रविवार (आज) को ही 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं।