



LUCKNOW :दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकें केंद्र व राज्य सरकारें-MAYAWATI
मुरैना के दोषियों के विरुद्ध अभी भी सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने से राज्य सरकार संदेह के घेरे में है।”
‘ दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।”-MAYAWATI
लखनऊ (BNE ) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए देश की केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वह दलितों पर हो रहे लगातार उत्पीड़न और अत्याचार की ख़बरों को लेकर दुखी है। सरकारों को चाहिए कि वे दलितों पर हो रहे अन्याय का तुरंत संज्ञान लेकर कारवाही करें। अन्यथा ऐसा न होने पर देश का दलित समाज कभी माफ़ नहीं करेगा।
बसपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर कहा ”संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमा का अनादर किया गया। इस मौके पर हुए कार्यक्रम या निकाले गए जुलूस पर सामंती तत्वों के हमलों में अनेक लोगों के हताहत होने की घटनाएं अति-शर्मनाक हैं। यह घटनाएं सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण हैं।’’
अपने सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना में आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान दलित की हत्या और कई लोगों के घायल होने की घटना अति-निन्दनीय है। उन्होंने कहा ‘‘दोषियों के विरुद्ध अभी भी सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने से राज्य सरकार संदेह के घेरे में है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर ऐसे हो रहे अन्याय-अत्याचार, इनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को सख्त कार्रवाई कर रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
बसपा प्रमुख ने दलितों को आगाह करते हुए कहा कि ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि केन्द्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती आदि पर जो कार्यक्रम आयोजित करती हैं, वह सब दलितों के वोट की खातिर पूर्णतः छलावा है। उन्होंने कहा ‘‘ दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।”