प्रदेश अध्यक्ष ने भंग की बहुजन क्रांति पार्टी की प्रदेश कमेटी ।
लखनऊ(BNE) बहुजन क्रांति पार्टी (मा० अ०) की प्रदेश कार्यकारिणी व सभी प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता केशव चन्द्र पाण्डेय ने भंग कर दिया है । इसके माथ ही प्रदेश के सभी जनपदों की जिला कमेटियाँ भी भंग कर दी गई हैं ।
आज लखनऊ में बहुजन क्रांति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव चन्द्र पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पार्टी का पुनर्गठन किया जाएगा। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी को सशक्त व गतिशील बनाने के क्रम में प्रदेश कमेटी भंग की गई है | अब पार्टी द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले ही पार्टी के पदाधिकारी बन सकेंगे ।
केशव चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पंचायत, नगर निगम व विधान परिषद चुनावों में भी बीकेपी मजबूती से उतरेगी। इसके साथ ही विधानसभा चुनावों के पहले पार्टी संगठन को सभी प्रकार से मजबूत किया जाएगा । पार्टी तेजी से अपने परम्परागत वोट बैंक पर फोकस कर रही है। इसी क्रम में पार्टी प्रत्येक माह में लखनऊ में समीक्षा बैठकें करेगी जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि आगामी दिनों में बहुजन समाज के वोटों की एकमात्र उत्तराधिकारी बहुजन क्रांति पार्टी ही बनेगी क्योंकि बसपा समेत सभी दलों ने आजादी के बाद से अब तक बहुजनो का केवल शोषण ही किया है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिला कमेटियों के पुनर्गठन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा, इसके पश्चात बहुजन क्रांति पार्टी राजधानी लखनऊ में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी ।










