



सोशल आउटरीच कांग्रेस ने किया श्रमिकों का सम्मान
लखनऊ, (BNE )सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पूर्व सांसद पी एल पुनिया जी उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कन्नौज के इत्र कारीगर मुकेश सैनी, फिरोजाबाद के चूड़ी कारीगर जुनैद अंसारी, आगरा का पेठा कारीगर अलोक राठौर, अलीगढ़ का ताला कारीगर इकराम, कुंभ मेले के आयोजन में श्रम से योगदान करने वाले राजू निषाद, लखनऊ नगर निगम के स्वच्छता कर्मी सिराजुल, सब्जी विक्रेता राजीव लोधी, मोची रघुवर गौतम राजमिस्त्री, जगदंबा प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाने वाले, रमेश वर्मा पंचर मिस्त्री, बनारसी साड़ी के कारीगर सलमान एवं मेहताब अपनी पांचवीं पीढ़ी मे इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, सी ऍम एस स्कूल लखनऊ की डांस शिक्षिका सुप्रिया शर्मा आदि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सोशल आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विक्रम पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप आत्रे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद बंसल, उपाध्यक्ष डॉ दीप्ति सिंह, राजेंद्र गौड़, आफताब हैदर, सुधीर दुबे,अभय सिंह, कमलेश तिवारी, इमरान खान देवेंद्र पांडेय, अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, हरिकेंद्र सिंह, रामचरण भंडारिया आदि विभिन्न प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।