
संगीतकार केवल कुमार ने किया लोकगीत कार्यशाला का उद्घाटन
वर्तमान समय में लुप्त हो रहे लोकगीतों का संरक्षण नितांत आवश्यक है-संगीतकार केवल कुमार
कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को अवधी, सिंधी, पंजाबी, ब्रज और बुंदेली भाषा के लोकगीतों का गायन सिखाया जाएगा-संयोजिका मंजू श्रीवास्तव
सुधीर श्रीवास्तव
लखनऊ। यशभारती सम्मानित, गायक एवं संगीतकार केवल कुमार ने आज क्रियेटर्स क्लब लखनऊ में एक लोकगीत कार्यशाला का उद्घाटन किया । यह कार्यशाला लखनऊ की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था धुन बंजारा एवं जय ब्रिज जीआरके फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का आयोजन सिद्धिप्रदाता प्रथम पूज्य श्री गणेश जी तथा वीणा वादिनी मां सरस्वती जी को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर भाजपा के जुझारू नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना, कुमार केशव, देवेन्द्र मोदी, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजिका मंजू श्रीवास्तव ने बताया की इस कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को अवधी, सिंधी, पंजाबी, ब्रज और बुंदेली भाषा के लोकगीतों का गायन सिखाया जाएगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में संगीतकार केवल कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में लुप्त हो रहे लोकगीतों का संरक्षण नितांत आवश्यक है । इसके लिए हम सबको इस दिशा में सकारात्मक प्रयास और पहल करने की आवश्यकता है। उन्होंन यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण मे मेरे साथ ही डॉक्टर अमिताभ श्रीवास्तव तथा सुश्री पद्मा गिडवानी भी प्रशिक्षण देगे।
उद्घाटन समारोह में संगीतकार डॉक्टर अमिताभ श्रीवास्तव, संयोजिका मंजू श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, तबला वादक राजकुमार के साथ ही काफी प्रशिक्षार्थी भी सम्मिलित हुए।
Post Views: 39