लिटिल मिलेनियम स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस कर जीता अभिभावकों का दिल



लखनऊ (हरिओम मिश्रा ) राजधानी में विराजखण्ड स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के आलावा छोटे -छोटे बच्चों के डांस के साथ अपना एनुअल डे बड़ी धूमधाम से मनाया। छोटे बच्चों ने झूम -झूम कर मतवाली मस्ती में डांस कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजीव कुमार पांडेय जी (प्रिंसिपल ,DAV स्कूल )एवं डॉक्टर सुधाकर मिश्र (RETD CMO )के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना ,पंजाबी डांस,संभा डांस ,हनुमान चालीसा जैसे कई कार्यक्रमों ने सभी का दिल जीत लिया.

लिटिल मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही इस बार भी स्कूल प्रवंधन ने एनुअल डे मनाने का संकल्प लिया था जिसे आज पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम की वजह से स्कूल प्रवंधन ,टीचर्स ,बच्चो और अभिभावकों के साथ एक आपसी तालमेल और लगाव जैसा संबंध बन जाता है और बच्चों में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से कॉन्फिडेंस आता है।प्रिंसिपल ने इस खास कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों,अभिभावकों और बच्चो का आभार व्यक्त किया।










