LUCKNOW-अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
गोसाईगंज क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई,
जबकि करीब 600 किलोग्राम लहन (कच्चा माल) को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

लखनऊ, (BNE ) उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम यूपी के अलग- अलग जिलों ,क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं इससे जुड़े अनैतिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग लखनऊ की टीम ने शनिवार को गोसाईगंज क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि करीब 600 किलोग्राम लहन (कच्चा माल) को मौके पर नष्ट कर दिया गया।

आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी लखनऊ के आदेशों के क्रम में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेंद्र सिंह ने स्वयं किया। उनके साथ आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह (सेक्टर-5) और राहुल सिंह (सेक्टर-11) अपनी टीम सहित मौजूद रहे।
संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन में की गई इस छापेमारी के दौरान आबकारी अधिनियम की संगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाइयाँ निरंतर रूप से जारी हैं, ताकि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण और बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।










