लखनऊ-अपनी माटी–अपनी शान’ टीम ने सांस्कृतिक पारिवारिक समागम का आयोजन किया

लखनऊ(BNE )‘अपनी माटी–अपनी शान’ टीम ने सांस्कृतिक उत्थान के उद्देश्य से पारिवारिक समागम का भव्य आयोजन ‘परंपरा,परिवार और पहचान’ का सशक्त संगम लखनऊ स्थित उर्दू एकेडमी, गोमती नगर में 11 जनवरी 2026 (रविवार) को एक भावपूर्ण, गरिमामय व सांस्कृतिक पारिवारिक समागम का आयोजन किया
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य गांव से शहर आए लोगों को पुनः अपनी जड़ों, अपनी संस्कृति, परंपराओं और आपसी अपनत्व से जोड़ना रहा। कार्यक्रम की मूल भावना ‘परंपरा, परिवार और पहचान’ इस पूरे आयोजन में स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कुलदेवी मां विंध्यवासिनी को माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर सरिता सिंह के तरफ से प्रस्तुत स्वागत गीत ने वातावरण को आध्यात्मिक और भावनात्मक बना दिया। इसके पश्चात कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में ‘अपनी माटी – अपनी शान’ मंच के गठन के उद्देश्य, उसकी सोच और समाज में इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने स्वस्थ जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए अंगदान एवं रक्तदान जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में बृजेंद्र कुमार सिंह (वरिष्ठ प्रवक्ता) तथा राघवेंद्र सिंह (जॉइंट डायरेक्टर.) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी *गोंडा जनपद की तरबगंज तहसील स्थित सेमरी कलां गांव में जन्मे और उसी संस्कृति में पले-बढ़े हैं।* आज भले ही हम शहर में रह रहे हों, पर आपसी मेल-जोल, सुख-दुःख की सहभागिता और सांस्कृतिक जुड़ाव धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। इसी पीड़ा को महसूस करते हुए ‘अपनी माटी – अपनी शान’ जैसे मंच की आवश्यकता महसूस हुई।
वक्ताओं ने बताया कि यह पहल जितेंद्र सिंह की उस सोच से प्रारंभ हुई, जिसमें यह भाव निहित है कि खुशी हो या ग़म—अपने लोग एक-दूसरे के साथ खड़े हों, समय दें और अपनी मूल पहचान को सहेज कर रखें। उन्होंने कहा कि शहर में हमारी असली पहचान हमारी माटी, हमारा गांव और हमारी संस्कृति ही है। *इस मंच के गठन के बाद लोगों में आपसी अपनापन, जुड़ाव और सांस्कृतिक चेतना और अधिक प्रबल हुई है*। यह पारिवारिक समागम उसी दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायक प्रयास है।
कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में गरिमा सिंह (प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज) द्वारा प्रस्तुत लव–कुश कांड का भावपूर्ण काव्य पाठ श्रोताओं को भावविभोर कर गया। वहीं पवन सिंह की भोजपुरी संगीत प्रस्तुति ने सभी को अपने गाँव की स्मृतियों में लौटा दिया और पूरा सभागार झूम उठा। कार्यक्रम का संचालन राम सिंह ने अत्यंत कुशलता, गरिमा और लयबद्ध शैली में कर सभी का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज एन पी ओझा, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, सतेंद्र मिश्रा, पवन सिंह, संजय सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, राम अनुज सिंह सहित ‘अपनी माटी – अपनी शान’ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण महंत सिंह, कौशल किशोर सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह एवं लखनऊ के समस्त परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे अनन्या सिंह और खुशी सिंह शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया गया!
सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने ‘अपनी माटी – अपनी शान’ की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक, अनुकरणीय और भावी पीढ़ियों को दिशा देने वाला प्रयास बताया।










