



राहुल गांधी के संघर्षों से बाध्य होकर भाजपा ने मानी जातिगत जनगणना कराने की मांग- अजय राय
* कांग्रेस का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा जब तक देश की 90 प्रतिशत आबादी को उसका हक नहीं मिल जाता- अजय राय
लखनऊ,(BNE)सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की मांग मान लेना जननायक राहुल गांधी जी की और कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत है। यह सभी उपेक्षित समाजों और कर्मशील जातियों की जीत है। उक्त बातें जारी प्रेस विज्ञिप्त में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने कहीं। श्री राय ने कहा कि जातिगत जनगणना कराने के लिए जननायक राहुल गांधी ने पूरे देश में संघर्ष किया और आखिर में इस सरकार को इस पर फैसला लेना पड़ा।
अजय राय ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई में जातिगत जनगणना एक बेहद अहम कदम है। यह देश में विकास के नये रास्ते खोलेगी। यह इस देश में पहली असमानता को कम कर गरीबों और अमीरों के बीच बढ़ती हुई खाई को खत्म करेगी। सच तो यह है कि यह देश दो धाराओं में बंट गया है एक तरफ थोड़े से वह लोग हैं जिनका देश के लगभग सभी संसाधनों पर कब्जा है जो पूरे सिस्टम को कंट्रोल करते हैं और दूसरी तरफ भारत के 90 प्रतिशत वह लोग हैं जो इस देश के कारोबार को चलाते तो हैं मगर उसमें उनकी हिस्सेदारी नहीं है। इस असमान को सिस्टम को बदलने का पहला कदम है जातिगत जनगणना।
श्री राय ने कहा कि मगर लड़ाई अभी पूरी नहीं हुई है। हमें सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखना है ताकि वह जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराए। उन्हें बताना होगा कि कब से जनगणना का कार्य शुरू हो रहा है और वह कब तक पूर्ण कर लिया जायेगा उन्हें देश आमजनमानस के समक्ष पूरा जतीया जनगणना का रोड़मैप रखना होगा। मोदी सरकार को यह समझना होगा कि जातिगत जनगणना देश की 90 प्रतिशत आबादी की उम्मीद है और इस उम्मीद को कायम रखने के लिए हम संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक कि हम जातिगत जनगणना करा कर इस देश की 90 प्रतिशत की आबादी को उसका हक नहीं दिला देंगे।
अजय राय ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी ने कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार खत्म की जाए। शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कहा कि हमारे लिए जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की लड़ाई हमेशा से ही कर्तव्यपथ पर एक धर्मयुद्ध की तरह थी जिसे हम देश की बहुजन आबादी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे थे।