Long Weekend List :साल 2026 : यहां है छुट्टियों का पूरा कैलेंडर
नए साल में देश विदेश में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि साल 2026 में आपको लॉन्ग वीकेंड हॉलिडे कब-कब मिलेंगे।
Long Weekend in Year 2026 – नए वर्ष 2026 के आगमन को लेकर सभी में उत्सुकता है। ज्यादातर लोग अभी से नए वर्ष में घूमने के लिए अभी से अपना प्लान सेट कर रहे है। ताकि फ्लाइट और होटल सस्ते मिल जाएं। अगर आप भी 2026 में ज्यादा घूमना चाहते हैं तो ये पूरा कैलेंडर आपके बहुत काम आएगा। इसमें बताया गया है कि कौन-सा त्योहार किस दिन पड़ रहा है और कहां एक दिन की छुट्टी लेकर आप लंबा ब्रेक बना सकते हैं। अगर आप भी नए साल में देश विदेश में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लें कि साल 2026 में आपको लॉन्ग वीकेंड हॉलिडे कब-कब मिलेंगे।
जनवरी – नए साल से ही लंबी छुट्टियों की शुरुआत
1 से 4 जनवरी तक आपका पहला लंबा वीकेंड बनेगा। गुरुवार को न्यू ईयर है, बस शुक्रवार की छुट्टी लेकर चार दिन का हॉलिडे मिल जाएगा। इसके बाद 23 से 26 जनवरी का दूसरा ब्रेक – 23 को वसंत पंचमी, फिर वीकेंड और 26 को गणतंत्र दिवस। मकर संक्रांति 14 जनवरी को रहेगी, जो एक दिन का अलग ब्रेक देती है।
फरवरी
फरवरी में 15 तारीख को महाशिवरात्रि मिलेगी। फिर 28 फरवरी वीकेंड को जोड़कर होली वाले हफ्ते की शुरुआत कर देगा, जिससे मार्च की छुट्टियां और भी लंबी लगेंगी।
मार्च
मार्च का महीना असली बोनस है। 3 मार्च को होली है, और फरवरी के आखिरी वीकेंड के साथ जोड़कर 4 दिनों का लंबा ब्रेक बन जाता है।
20 से 22 मार्च – ईद का वीकेंड।
26 से 31 मार्च का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा।
26 – राम नवमी
27 – एक दिन की छुट्टी लें
28–29 – वीकेंड
30 – सोमवार की छुट्टी
31 – महावीर जयंती
यानी एक हफ्ते जैसा लंबा ब्रेक मिलेगा।
अप्रैल से अगस्त – लगातार छोटे-छोटे ब्रेक मिलेंगे।
अप्रैल में 3 से 5 अप्रैल तक गुड फ्राइडे वाला वीकेंड।
मई में 1 से 3 मई – बुद्ध पूर्णिमा।
जून में 26 से 29 जून – मुहर्रम का वीकेंड।
जुलाई में 16 से 19 जुलाई – रथ यात्रा और एक दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन का ब्रेक।
अगस्त में तो त्योहारों की लाइन है – 25 से 30 अगस्त
25 – मिलाद-उन-नबी
26 – ओणम
27 – एक छुट्टी लेकर जोड़ दें
28 – राखी
29–30 – वीकेंड
यानी 6 दिन का ब्रेक मिलेगा।
सितंबर से दिसंबर
सितंबर में दो छोटे ब्रेक – 4 से 6 सितंबर (जन्माष्टमी) और 12 से 14 सितंबर (गणेश चतुर्थी)।
अक्टूबर में 2 से 4 अक्टूबर गांधी जयंती वाला वीकेंड।
फिर 17 से 20 अक्टूबर – दशहरा ब्रेक (एक दिन की छुट्टी लेनी होगी)।
नवंबर में 21 से 24 नवंबर – वीकेंड + सोमवार की छुट्टी + गुरु नानक जयंती।
दिसंबर में साल के अंत में 25 से 27 दिसंबर – क्रिसमस वीकेंड।
साल 2026 घूमने के लिए परफेक्ट है। साल भर में कई ऐसे मौके हैं जहाँ एक दिन की छुट्टी जोड़कर आप लंबी ट्रिप बना सकते हैं। अगर आप पहले से फ्लाइट और होटल बुक कर लेते हैं, तो आपका ट्रेवल बजट भी काफी कंट्रोल में रहेगा।










