



इटली में प्रवासी भारतीय की मौत का मामला गर्माया, खेत मालिक के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे श्रमिक संगठन
शोषण के खिलाफ उठी आवाज, ‘सीजीआईएल’ अभियोजन पक्ष में हुआ शामिल
इटली में प्रवासी भारतीय श्रमिक सतनाम सिंह की दर्दनाक मौत के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। देश के सबसे बड़े श्रमिक संगठन ‘सीजीआईएल’ ने इस मामले में अभियोजन पक्ष में शामिल होने का ऐलान किया है।
क्या है पूरा मामला?
- 31 वर्षीय सतनाम सिंह की 17 जून 2024 को लैटिना प्रांत के एक खेत में काम के दौरान हाथ कट गया था।
- आरोप है कि खेत मालिक एंटोनेलो लोवेटो (39) ने मदद करने के बजाय उन्हें लहूलुहान हालत में छोड़ दिया, यहां तक कि एम्बुलेंस भी नहीं बुलाई।
- अत्यधिक खून बहने के कारण सतनाम सिंह की मौत हो गई।
मामले में शुरू हुई सुनवाई
मंगलवार को अदालत में पेशी के दौरान लोवेटो ने सफाई दी कि वह डर गया था और उसकी मंशा हत्या करने की नहीं थी।
हालांकि, इटली के श्रमिक संगठन इस घटना को अमानवीय व्यवहार और श्रमिकों के शोषण की मिसाल बता रहे हैं।
‘सीजीआईएल’ का कड़ा रुख
- संगठन के महासचिव मौरिजियो लैंडिनी ने कहा कि इटली के कृषि क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण और अमानवीय परिस्थितियों में काम कराना बंद होना चाहिए।
- उन्होंने बताया कि ‘सीजीआईएल’ इस मामले में शिकायतकर्ता के रूप में अभियोजन पक्ष में शामिल हो रहा है।
- इस घटना के विरोध में श्रमिक संगठनों ने अदालत के बाहर प्रदर्शन भी किया।
आगे क्या?
इस बहुचर्चित मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी, जहां श्रमिक संगठन खेत मालिक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में हैं।
अब देखना यह होगा कि न्यायालय इस घटना पर क्या फैसला सुनाता है और क्या यह मामला इटली में प्रवासी श्रमिकों के लिए न्याय की नई मिसाल बनेगा?