
कन्नौज: बिना पंजीकरण न चलने पाए जिले में कोई भी अस्पताल: रजनी
प्रभारी मंत्री ने की जिले के समग्र विकास की समीक्षा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में 3 सेंटर संचालित है। इस बार जेई में 03 बच्चे को सफलता प्राप्त हुयी है तथा कुछ बच्चे सिपाही की भर्ती में पास हुये है। उन्होने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के अधिक से अधिक आवेदन लेकर, योजना से लाभान्वित किया जाये। कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का कडाई से पालन कराया जाये। पुलिस, परिवहन एवं लोक निर्माण विभाग इत्यादि द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंाधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करायें जायें। जेवरा क्रासिंग एवं तीव्र मोड़ पर रेडियम/रिफलेक्टर लगाये जायें।
मंत्री ने कहा कि राइट टू एजुकेशन के तहत विद्यालयों में 25 प्रतिशत पात्र लाभार्थी/विद्यार्थियों का दाखिला होना चाहिए। उचित दर दुकानों से ही राशन का वितरण किया जाये। जितना सरकार राशन दे रही है, उतना लाभार्थियों को दिया जाये, घटतौली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जनपद वासियों को विद्युत से संबंाधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। ट्रान्सफार्मर खराब होने की सूचना पर 24 घण्टे में शहर एवं 36 घण्टे में ग्रामीण क्षेत्र के ट्रान्सफार्मर बदल जाने चाहिए। उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन के तहत, हर घर जल योजना के अन्तर्गत बिछाई गयी पाइप लाइनों के दौरान खराब रोडो की मरम्मत शतप्रतिशत पूर्ण करा दी जाये। कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष-2024-25 के 385 कार्यांे में से 155 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। माह जून तक शेष कार्य भी पूर्ण कर लिया जायें।
श्रीमती तिवारी ने कहा कि जनपद में छोटी बडी लगभग 17 फैक्ट्रीयां संचालित है, दूषित जल निवारण हेतु फैक्ट्रीयों में ट्रीटमेंट प्लांट लगेे होने चाहिए। आजीविका मिशन के अन्तर्गत जितने समूह चल रहें हैं अच्छे से संचालित होना चाहिए। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। ग्राम चैपाल अच्छे से चले, इस विषय पर फोकस किया जाये। ग्राम चैपाल की जानकारी संबंाधित गा्रम वासियों को पहले से करा दी जाये। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत कैम्प लगाकर लाभार्थियों की संख्या बढायी जाये। कुपोषण से मुक्ति तभी मिलेगी, जब गर्भवती महिला स्वस्थ होगीं, तभी बच्चा भी स्वस्थ होगें। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। वंचितों को योजना को योजना से लाभान्वित किया जाएं।
इस दौरान विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध अस्पतालों के संचालन पर कार्यवाही के लिए अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने निर्देश दिये कि बिना पंजीकरण के कोई भी अस्पताल संचालित नहीं होना चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लगभग 46 हजार नये आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 13