कन्नौज: प्रभारी मंत्री ने की प्रेस से बात बोली जीएसटी बचत उत्सव क्रांतिकारी कदम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर प्रदेश संगठन के आवाहन पर जीएसटी रिफॉर्म को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत जिला मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा उपस्थित रहे। मंत्री रजनी तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस समय नवरात्र के दिन चल रहे है। शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष त्योहारों में हमें एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के साथ ही पूरे देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुरुआत हो गई है। इन रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, लघु उद्योग, कुटीर उद्योग, सभी को फायदा होगा।नए जीएसटी रिफॉर्म्स की विशेषता है कि अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और कई अन्य सामान अब या तो टैक्स-फ्री होंगे या 5% की सबसे कम स्लैब में आएंगे। घर बनाने, गाड़ी खरीदने, बाहर खाने या परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जैसे सपनों को पूरा करना अब आसान होगा। हेल्थ इंश्योरेंस पर भी अब जीएसटी को शून्य कर दिया गया है। मुझे ये देखकर अच्छा लग रहा है कि अब दुकानदार और व्यापारी और ग्राहक सभी खुश है हमारी जीएसटी यात्रा 2017 में शुरू हुई थी। तब देश को अनेक तरह के टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति मिली थी। इससे ग्राहकों और व्यापारियों, कारोबारियों को बहुत राहत मिली थी। अब ये नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म हमें और आगे ले जा रहे हैं। इसमें सिस्टम को और सरल बनाया गया है। पिछले 11 वर्षों में मोदी जी के प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं ऐसे लोगों को अब और सशक्त बनाया जा रहा है। हमने मध्यम वर्ग को भी मजबूत किया है। 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
लिया जा रहा है। अगर इनकम टैक्स में छूट और नए जीएसटी रिफॉर्म्स को मिलाकर देखें, तो देशवासियों के सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए बचेंगे। मोदी के नेतृत्व में देश ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है आज हम सब उस सपने की ओर बढ़ रहे है और इसे सिद्ध करने के लिए आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है। नए जीएसटी रिफॉर्म्स से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी। प्रेस वार्ता के बाद आत्मनिर्भर भारत पर जिला गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती उपस्थित रही मंच पर मंत्री रजनी तिवारी, जिला अध्यक्ष वीर सिंह, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत उपस्थित रहे वही आत्मनिर्भर भारत पर बोलते हुए मुख्य अतिथि कमलावती ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है कि हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। चाहे ब्रांड कोई भी हो, कंपनी कोई भी हो, अगर उसमें भारतीय श्रमिक और कारीगर की मेहनत लगी है, तो वो स्वदेशी है। आज मोदी जी घरेलू उत्पादकों को बढ़ावा दे रहे हैं और भारत निर्मित वस्तुओं के उपयोग के लिए भी सबको प्रेरित कर रहे हैं भारत जब आत्मनिर्भर भारत होगा तभी भारत 2047 तक विश्व गुरु बनेगा। जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा जब भी आप अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और इंडस्ट्री के बनाए सामान को खरीदते हैं, तो आप अपने देश को मजबूत करते है और साथ ही साथ आप कई परिवारों की रोजी-रोटी में मदद करते हैं और बेजोगारी पर वही कड़ा प्रहार करते है । वही उन्होंने कन्नौज के व्यापारी वर्ग से भी अपील की कि वो स्वदेशी सामान ही बेचे और साथ की साथ उन्होंने सभी को नवरात्रि के साथ ही ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।