कन्नौज: 217 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे, विधायक ने दिया आशीष
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) मुख्य अतिथि तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत की उपस्थिति में डी0एन इण्टर कालेज तिर्वा के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 215 हिन्दू समाज एवं 02 जोड़े मुस्लिम समुदाय सहित कुल 217 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक ने आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान वर-वधू को वैवाहिक जीवन की बधाई एवं आर्शीवाद देते हुए कहा कि मां अन्नपूर्णा और दौलेश्वर मंदिर के स्थान पर नवदम्पत्ति का नए जीवन का प्रारम्भ हो रहा है। मां अन्नपूर्णा और भोलेनाथ का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को बेटियों की शादी को लेकर जो चिंता रहती थी, उसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीब बेटियों की शादी नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हो रही हैं, अब किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। माo योगी जी जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, तब से माफियाओं को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं, जिससे अब उत्तर प्रदेश में गुंडा गर्दी खत्म हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं, वह देश के विकास के लिए अनेक कार्य निरन्तर कर रहे हैं, जिससे अब दुनिया में भारत का स्थान पांचवे नंबर पर पहुंच चुका है और जब मोदी जी का तीसरा कार्यकाल पूरा होगा तब भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकेगा। निश्चित रूप से 2047 तक भारत विकसित देश बनेगा।
पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि हर बेटा और बेटी का सपना होता है कि जब मेरी शादी हो तो बड़े बड़े नेता और अधिकारी उपस्थित हो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से वह सपना पूरा हो रहा है और अब किसी गरीब परिवार को बेटी की शादी को लेकर परेशान होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब लड़कियों की शादी की चिंता को दूर करने के जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत की है। कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में 217 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है। नवदम्पत्ति जोड़े आपस में संजोकर हर सुख दुःख में एक दूसरे का साथ दे और हमेशा खुशियों से रहे। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रूपये 51000/- की धनरााशि व्यय की जाती है जिसमें रूपये 35000/- कन्या के खाते में एवं रूपये 10000/- की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, स्टील डिनरसेट, प्रेशर कुकर वैनिटी किट, दीवार घड़ी, ट्राली बैग आदि) प्रदान किये जाते हैं। शेष धनराशि रूपये 6000/- प्रति जोड़ा विवाह की व्यवस्था में व्यय किया जाता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी एसOपीo सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की है। जो गरीब लोग हैं अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर आनन्द सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भा०ज०पा०, ब्लाक प्रमुख उमर्दा, ब्लाक प्रमुख हसेरन, ब्लाक प्रमुख सौरिख, खण्ड विकास अधिकारी, उमर्दा, हसेरन, सौरिख तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।