प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे ट्रूडो, अगले नेता के चुने जाने तक संभालेंगे जिम्मेदारी
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने नेतृत्व को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच सोमवार को लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। 2015 में सत्ता में आने वाले ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी का अगला नेता चुने जाने के बाद वह प्रधानमंत्री पद से भी इस्तीफा देंगे।
उन्होंने कहा, “यह देश अगले चुनाव में एक मजबूत विकल्प का हकदार है। अगर मुझे पार्टी के भीतर ही संघर्ष करना पड़े, तो मैं उस चुनाव में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार नहीं हो सकता।”
जस्टिन ट्रूडो 2013 में लिबरल पार्टी के नेता बने थे और उस समय पार्टी के सामने गंभीर संकट था। उनकी अगुवाई में पार्टी ने कंजरवेटिव शासन को समाप्त करते हुए सत्ता हासिल की थी। हालांकि, हाल के वर्षों में आंतरिक असंतोष और विपक्ष की चुनौतियों के कारण उनकी लोकप्रियता घटने लगी।
ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा के दौरान कहा कि उन्हें एकमात्र पछतावा है कि वे देश में चुनावी प्रक्रिया में सुधार नहीं कर पाए। इस इस्तीफे से कनाडा में जल्द चुनाव की संभावना बढ़ गई है।
पिछले साल दिसंबर में एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने अल्पमत लिबरल सरकार को गिराने की चेतावनी दी थी। अब ट्रूडो के इस्तीफे के बाद देश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने की उम्मीद है।