



जमीन से आसमान तक घेरा, जैश के आतंकी खतरे में!
कठुआ में सबसे बड़ा एनकाउंटर, मसूद अजहर के मोहरे घिरे!
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंक के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को घेर लिया है। यह मुठभेड़ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव में जारी है।
आतंकियों के सफाए के लिए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने ड्रोन और चॉपर की मदद से इलाके की सघन तलाशी शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात खुद हथियार लेकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं, उनके साथ आईजीपी भीम सेन टूटी भी मौजूद हैं।
23 मार्च से जारी इस ऑपरेशन में अब तक एम4 कार्बाइन मैगजीन, ट्रैकसूट, स्लीपिंग बैग और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान एक सात वर्षीय बच्ची आंचल घायल हो गई, जिसे सरकारी मेडिकल कॉलेज, कठुआ में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने संदिग्ध आतंकियों को खेतों में घूमते देखा, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू हुआ। सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर आतंकियों की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल, हताहतों और गिरफ्तारियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन आतंकी बच नहीं पाएंगे—यह तय माना जा रहा है!