



गाजा में इजरायल की पाबंदियों ने बढ़ाई तबाही, बिजली काटने से 21 लाख फिलिस्तीनी अंधेरे में
रमजान के दौरान जल, भोजन और बिजली पर पूरी तरह रोक, हमास-इजरायल संघर्ष और बढ़ा
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष ने गाजा के हालात को और भयावह बना दिया है। इजरायल ने पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त होने के बाद गाजा की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी है। इसके चलते 21 लाख से अधिक फिलिस्तीनी अंधेरे में जीने को मजबूर हो गए हैं। इससे पहले, इजरायल ने क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पहले ही रोक दी थी।
गाजा में पीने के पानी की सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई है, क्योंकि विलवणीकरण संयंत्रों को बिजली नहीं मिल रही। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग सौर पैनलों और जनरेटर के सहारे बिजली की कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इजरायल ने यह कदम हमास पर युद्ध विराम के दूसरे चरण को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए उठाया है। हमास ने मिस्र के मध्यस्थों के साथ वार्ता के बावजूद अपनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया है और संघर्ष विराम के अगले चरण को तुरंत लागू करने की मांग की है।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। पहले चरण में 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में 25 बंधकों और 8 मृतकों के अवशेष लौटाए गए थे। अब, इजरायल की नई कार्रवाई से संघर्ष और गहराने की आशंका बढ़ गई है।