इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में भर्ती
प्रोस्टेट सर्जरी सफल, यारीव लेविन बने कार्यवाहक प्रधानमंत्री
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उनकी प्रोस्टेट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। डॉक्टरों ने उनका प्रोस्टेट हटा दिया है, और उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही निगरानी में रखा जाएगा।
75 वर्षीय नेतन्याहू को बुधवार को मूत्र मार्ग में संक्रमण की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनकी स्थिति खराब होने लगी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कर सर्जरी की गई। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है।
यारीव लेविन को सौंपी गई जिम्मेदारी
नेतन्याहू के अस्वस्थ रहने के दौरान देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में यारीव लेविन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेविन, जो नेतन्याहू के करीबी सहयोगी माने जाते हैं, वर्तमान सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं।
यारीव लेविन का नाम इजराइली राजनीति में एक प्रमुख चेहरा है और उनके पास नेतन्याहू की अनुपस्थिति में देश की बागडोर संभालने का पर्याप्त अनुभव है।
गौरतलब है कि नेतन्याहू इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता हैं। उनके स्वास्थ्य पर इजराइली जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें
टिकी हुई हैं।