इस्लामाबाद:लश्कर कमांडर रउफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर
गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा, हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे…,’
इस्लामाबाद(BNE )पाकिस्तानी आतंकी संगठन लगातार भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलते रहते है। अभी फिर एक बार फिर से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ का भारत विरोधी बयान एक बार फिर सामने आया है। रऊफ ने एक वीडियो में खुलेआम भारत के खिलाफ भड़काऊ और उकसावे भरी भाषा का इस्तेमाल किया है।
वीडियो में रऊफ ने भारत की संप्रभुता को चुनौती देते हुए कहा कि एक दिन “दिल्ली को दुल्हन बनाया जाएगा” और तथाकथित “गजवा-ए-हिंद” को अंजाम दिया जाएगा। उसने दावा किया कि मौजूदा व्यवस्था को बदलकर भारत में शरिया कानून लागू किया जाएगा। रऊफ ने खुद को “जीतने वाली कौम” बताते हुए भारत के खिलाफ लगातार धमकी भरे बयान दिए।
आतंकी कमांडर ने भारतीय वायुसेना और सैन्य ताकत को लेकर भी भ्रामक दावे किए। उसने कहा कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी और पाकिस्तान इस्लामी देशों में एकमात्र परमाणु शक्ति है। इसके साथ ही रऊफ ने यह भी दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अगले कई दशकों तक पाकिस्तान पर हमला नहीं कर पाएगा।
वीडियो में रऊफ ने जिस अब्दुल रहमान मक्की का उल्लेख किया है, वह 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का साला था, जिसकी पिछले वर्ष दिसंबर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। हाफिज अब्दुल रऊफ खुद भी लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद का करीबी सहयोगी माना जाता है और उस पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।
कश्मीर को लेकर भी उकसावे की कोशिश
वीडियो में रऊफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कमजोर पड़ने के दावों को सिरे से खारिज किया। उसने कहा कि कश्मीर की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और जो लोग ऐसा मानते हैं, वे भ्रम में हैं। उसने भारत की सैन्य क्षमताओं को कमतर बताते हुए राफेल लड़ाकू विमानों, एस-400 मिसाइल प्रणाली और ड्रोन तकनीक पर भी सवाल उठाए।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बयान आतंकियों की हताशा और बौखलाहट को दर्शाते हैं, क्योंकि भारत द्वारा लगातार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई से आतंकी नेटवर्क कमजोर पड़ा है।










