



इराक – अल-कुट शहर के शॉपिंग माल में लगी आग ,50 लोगों की दर्दनाक मौत
अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे।
इराक (एजेंसी ) : इराक के पूर्वी इलाके के अल-कुट शहर में एक शॉपिंग माल में अचानक से आग लगने की घटना में करीब 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। सोशल मीडिया पर इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो गया।
Massive fire in Iraq’s shopping mall, 50 people died on the spot, many injured : वीडियो में देखा जा सकता है कि अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। हालांकि, फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है। समाचार एजेंसी आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे।
आईएनए के मुताबिक गवर्नर ने कहा कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमे दायर किए गए हैं। उन्होंने इसे त्रासदी और आपदा करार दिया है। ये घटना कूत शहर के लिए बड़ा झटका है हालांकि इराक में इस तरह आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं।