



IPL 2025: शुभमन-सुदर्शन की जुगलबंदी से गरजा गुजरात, KKR को उसके घर में 39 रनों से हराया
गिल-सुदर्शन ने ठोके अर्धशतक, फिर गेंदबाजों ने मचाया कहर, जीटी टॉप पर पहुंची
IPL 2025 के रोमांचक 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ईडन गार्डन्स में करारी शिकस्त दी। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की दमदार पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। गिल ने 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन ठोके। दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की और टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। आखिरी ओवरों में बटलर और शाहरूख खान ने तेजी से रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत डगमगाई रही। रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन पर आउट हो गए, जबकि सुनील नारायण (17) और कप्तान रहाणे (51) कुछ संघर्ष कर पाए। लेकिन गुजरात के गेंदबाजों – राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर – ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रन गति पर लगाम लगा दी।
अंत में केकेआर को आखिरी पांच ओवर में 85 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 159/8 तक ही पहुंच सकी। गुजरात की ओर से राशिद ने रसेल को स्टंप कराया, जबकि प्रसिद्ध ने लगातार दो विकेट झटके।
इस जीत से GT के 8 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम टेबल टॉपर बन गई है। वहीं KKR की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि वे सातवें स्थान पर फंसी हुई है।