



IPL 2025: शुभमन गिल का शतक से चूका बल्ला, विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड की हुई बराबरी
केकेआर के खिलाफ गिल ने खेली 90 रनों की दमदार पारी, रमनदीप के कैच ने तोड़ा शतक का सपना
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली, लेकिन एक बार फिर शतक के बेहद करीब पहुंचकर चूक गए। गिल ने 55 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए, मगर वैभव अरोड़ा की गेंद पर रमनदीप सिंह ने शानदार कैच पकड़कर उनके शतक का सपना तोड़ दिया।
अगर गिल यह शतक पूरा कर लेते, तो यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक होता। पिछले साल 10 मई को गिल ने आखिरी बार शतक लगाया था, यानी 335 दिन बाद उनके पास इतिहास रचने का मौका था। लेकिन 18वें ओवर में रमनदीप के कैच ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया।
इस मैच में गिल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने भी 36 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
इस पारी के साथ गिल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह आईपीएल में दूसरी बार नाइनटीज में आउट हुए हैं। इस तरह उन्होंने विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल के क्लब में जगह बना ली है—ये सभी खिलाड़ी भी आईपीएल में दो बार नब्बे के पार जाकर आउट हो चुके हैं।
गिल की इस पारी ने भले ही टीम को मज़बूती दी हो, लेकिन उनका अधूरा शतक फैंस के दिल में कसक छोड़ गया।