



IPL 2025: नॉट आउट थे ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर की गलती से बना शर्मनाक रिकॉर्ड!
डीआरएस न लेने की भूल पड़ी भारी, आईपीएल में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन इसमें कप्तान श्रेयस अय्यर की गलती भी बड़ी वजह बनी। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में मैक्सवेल ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो गए। उन्हें साई किशोर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिया गया, लेकिन बाद में रिप्ले में साफ हुआ कि वह नॉट आउट थे। अगर डीआरएस लिया जाता तो वह बच सकते थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने रिव्यू लेने की सलाह नहीं दी, जिससे मैक्सवेल को पवेलियन लौटना पड़ा।
मैच के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर अज़मतुल्लाह ओमरज़ई के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए। साई किशोर की तेज स्पिन को पढ़ने में चूक कर वह सीधे पैड पर गेंद खा बैठे और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। मैक्सवेल पवेलियन जाते हुए रुके और श्रेयस अय्यर से डीआरएस लेने की बात की, लेकिन कप्तान ने सलाह दी कि रिव्यू न लिया जाए। बाद में जब स्क्रीन पर रिप्ले दिखा तो पता चला कि गेंद विकेट के ऊपर से जा रही थी और मैक्सवेल नॉट आउट होते, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
इस गलती के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक वह 19 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और पूर्व आरसीबी स्टार दिनेश कार्तिक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
श्रेयस अय्यर की यह गलती पंजाब किंग्स को भारी पड़ सकती है, क्योंकि मैक्सवेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज अगर क्रीज पर टिकता तो स्कोर और भी बड़ा हो सकता था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में मैक्सवेल इस झटके से उबर पाते हैं या नहीं!